imHindi.com

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ।

मुझे पाने की तुम ज़िद ना करो,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूं मैं।

Best Love Shayari

Best Love Shayari

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।

हो तल्लुक तो रूह से हो,
दिल तो अक्सर भर जाते हैं ।

जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये,
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।

Love Shayari 2 Line

Love Shayari 2 Line

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।

तुम मुझे छोड़ नहीं पाओगी
मै तुम्हारी चाय बन जाऊंगा।

Love Shayari Romantic

Love Shayari Romantic

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए।

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं।

मुझे अच्छा लगता है तुझसे गुफ्तगू करना,
ऐसा लगता है कि लौट आया हो कोई अपना।

True Love Shayari

True Love Shayari

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

मैं तब भी तेरा रहूंगा,
जब मैं नहीं रहूँगा ।

जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया,
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया।

Hindi Love Shayari

Hindi Love Shayari
🔥️ NEXT 🔥 🔥️ MORE 🔥