Latest Post
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ।
मुझे पाने की तुम ज़िद ना करो,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूं मैं।
Best Love Shayari

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।
हो तल्लुक तो रूह से हो,
दिल तो अक्सर भर जाते हैं ।
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये,
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।
Love Shayari 2 Line

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।
तुम मुझे छोड़ नहीं पाओगी
मै तुम्हारी चाय बन जाऊंगा।
Love Shayari Romantic

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए।
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं।
मुझे अच्छा लगता है तुझसे गुफ्तगू करना,
ऐसा लगता है कि लौट आया हो कोई अपना।
True Love Shayari

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।
मैं तब भी तेरा रहूंगा,
जब मैं नहीं रहूँगा ।
जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया,
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया।
Hindi Love Shayari

प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे,
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे।
आशिक के नाम से सभी जानते हैं,
इतना बदनाम हो गए हम मयखाने में,
जब भी तेरी याद आती है बेदर्द मुझे,
तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में।
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।
True Love Love Shayari

सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है,
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल।
सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो किसी और को अपना बना लेना,
हम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह।
कोई नहीं आऐगा मेरी जिंदगी में तुम्हारे सिवा,
एक मैत ही हैं जिसका मै वादा नहीं करता।
I Love You Shayari

तरस गए हैं हम तेरे मुह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दे।
तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है,
वही है चाहत यादों की बरसात वही है,
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से,
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है।
करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का,
रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया।
Love Lines in Hindi

जरूरी नहीं इश्क़ में बनहूँ के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है।
नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है,
चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं,
दर्द सा दिल में उठता है मेरे,
हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है।
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा,
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं।
Love Shayari 2 Line

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।
मत पूछ ये की मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने को मैं जला नहीं सकता,
संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर तुझे रुला नहीं सकता।
दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहीं,
तो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी।
इस पोस्ट को भी पढ़ें
गुड मॉर्निंग शायरी
गुड नाईट शायरी
रोमांटिक शायरी
दर्द भरी शायरी
फ्रेंडशिप शायरी
लाइफ शायरी
ऐटिटूड शायरी
फनी शायरी
बर्थडे शायरी
दोस्ती शायरी
सैड शायरी
Best Lovely Shayari
