imHindi- Best Hindi Site imHindi.com Dely New Update Motivational Stories Shayari Quotes Status SMS information Whatsapp Status in Hindi.
खून में शामिल है नवाबी मेरे
मैं किसी हसीना का गुलाम नही हो सकता
हम ना बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा
तुम होशियार हो अच्छी बात है
पर मुझे मुर्ख ना समझना, ये उससे भी अच्छी बात है
जो दिल का सच्चा होता है वो झगड़ा चाहे
जितना करे लेकिन कभी छोड़ के नहीं जाएगा
मेरा Style तू Copy करने की आदत डाल ले
मेरे से ना बड़ा कोई कलाकार ये तू मान ले
मुँह पर सच बोलने की आदत हैं मुझे
इसलिए लोग मुझें बदतमीज कहते है
कितने अनमोल होते है ये यादों के रिश्ते
कोई याद ना भी करे, चाहत फिर भी रहती है
कुछ तो धड़कता है रुक रुक कर मेरे सीने में
अब खुदा ही जाने तेरी याद है या मेरा दिल
कुछ ज्यादा बड़ी ख्वाइश नहीं है मेरी रब से
बस 3-4 लड़कियां मुझे बाबु बाबु बोलने के लिए आपस में लड़ पड़े
प्यारा भी हुँ, #Famous भी हुँ
Attitude भी नहीं है फिर भी #Single हुँ
खुशियां बेशुमार लेके आये नया साल
अपनों का खूब प्यार लेके आये नया साल
ज़मीन से आसमान तक मोहब्बत की गूँज हो
मेहबूब का दीदार भी करवाए नया साल
आये ना किसी की आँख में आंसूं ए खुदा
उम्मीद की फुहार यूँ बरसाए नया साल
अमन-ओ-चैन की सिर्फ बारिश हो हर जगह
कोई ज़ख्म ना तलवार लेके आये नया साल
बीते बरस की तकलीफें भूल जाएँ सब
ख़्वाब सारे पुरे हो ऐसा आये नया साल
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी नए साल में
हर किसी के दिल में हो सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी नए साल में
करते हैं हम ये दुआ सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी नए साल में