Birthday Shayari In Hindi: hindi birthday shayari, happy birthday shayari, birthday shayari in hindi, happy birthday shayari in hindi, birthday wishes shayari, birthday shayari in english, janamdin shayari, janamdin ki shayari, janamdin mubarak Shayari, जन्मदिन की शायरी Read Latest Post.
On imhindi.com you will keep getting new Birthday Wishes, Birthday Status, Birthday Quotes and Birthday Shayari. By using this shayaris to wish your friends, your family members on their birthday, you can increase your value and love in their eyes. Anyone's birthday is a very special day for him. If you congratulate them on that day and bring a birthday present, they will love it. We hope you have got the best Birthday Shayaris for him from this post. Thanks !
फूलो की वादियों में बसेरा हो आप का
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ऐ दोस्त
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो
तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हर पल
दामन भी छोटा लगे
इतनी खुशिया दे आपको ये नया आने वाला कल
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी
तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें
सूरज की किरणे तेज दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशिया आपको
और वो खुशिया होंगी प्यारी प्यारी
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच
खिलते रहे आप लाखों के बिच
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ