Good Night Wishes
Good Night Wishes, गुड नाईट विश, Night Wishes In Hindi Read Latest And Best Good Night Wishes in Hindi
aasman ke taro me
आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा
लगता है हमको प्यारा ये एक एक तारा
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा
जो पढ़ रहा है इस वक्त यह पैगाम हमारा
लगता है हमको प्यारा ये एक एक तारा
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा
जो पढ़ रहा है इस वक्त यह पैगाम हमारा
hoth keh nahi sakte
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का
शायद नजर से हमारी बात हो जाए
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये
शायद नजर से हमारी बात हो जाए
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये
tanha raat me
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये
हवा जब आपके बालों को सहलाये
कर लेना आँखें बंद और सो जाना
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये
हवा जब आपके बालों को सहलाये
कर लेना आँखें बंद और सो जाना
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये
ae chand mere
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारों की महफ़िल के सपने दे देना
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना
तारों की महफ़िल के सपने दे देना
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना
jab raat ko
जब रात को नींद ना आए
दिल की धड़कन भी बढ़ जाए
तब दूसरों की नींद खराब करो
शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाए
दिल की धड़कन भी बढ़ जाए
तब दूसरों की नींद खराब करो
शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाए
raat hai kafi thandi
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ
ye raat chandni
ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन में आये
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
sapno ki duniya
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए