Hindi Poetry
Hindi Poetry The Best Poetry in Hindi: What is Hindi Poetry? Poetry in Hindi is a medium through which we can easily express our feelings to anyone via our mobile status. Those who wish to communicate understand with ease what is in our hearts. That is why, in today's era, a big search of Hindi poetry is being seen on Google.
We have seen when a special day comes, like friendship day or promise day, and on many such days, poetry in Hindi is trending on Google. That's why a page of Hindi poetry has been created on imhindi.com so that you people can get all these posts.
Love Poetry in Hindi
आ देख मेरी आंखों में भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया की तुझे भूल गए हम।
मैं तुम्हें चांद कह दू ये तो मुमकिन है,
मगर लोग तुम्हे रातभर देखे ये मुझे गवारा नहीं।
कोई अपना हो तो आईने जैसा हो,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ।
ये किसने कह दिया की तुझे भूल गए हम।
मैं तुम्हें चांद कह दू ये तो मुमकिन है,
मगर लोग तुम्हे रातभर देखे ये मुझे गवारा नहीं।
कोई अपना हो तो आईने जैसा हो,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ।
Sad Poetry in Hindi
हम निभाने में लगे थे
वो बहाने बनाने में लगे थे
इश्क़ है या कुछ और ये पता नहीं,
पर जो तुमसे है किसी और से नहीं।
मै कैसे कहू की उसका साथ कैसा है,
वो एक शख्स पुरे कायनात जैसा है।
वो बहाने बनाने में लगे थे
इश्क़ है या कुछ और ये पता नहीं,
पर जो तुमसे है किसी और से नहीं।
मै कैसे कहू की उसका साथ कैसा है,
वो एक शख्स पुरे कायनात जैसा है।
Best Hindi Poetry Lines
तकलीफ़ भी मिटी नहीं दर्द भी रह गया
पता नही आंसुओं के साथ क्या-क्या बह गया.
तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है।
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तबतक ज़िन्दगी चाहिए।
पता नही आंसुओं के साथ क्या-क्या बह गया.
तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है।
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तबतक ज़िन्दगी चाहिए।
Poetry in Hindi on Love
अंदर कोई झाके तो टुकड़ो में मिलूंगा
यह हँसता हुआ चेहरा तो जमाने के लिए है
तुझसे मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी,
तुझे खयालो में नहीं दुआओ में याद करते है।
दिल दिया है आपको जान भी देंगे,
रहो खुश हमेशा हम रब से दुआ करेंगे !
यह हँसता हुआ चेहरा तो जमाने के लिए है
तुझसे मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी,
तुझे खयालो में नहीं दुआओ में याद करते है।
दिल दिया है आपको जान भी देंगे,
रहो खुश हमेशा हम रब से दुआ करेंगे !
Poetry on Hindi
waqt nikal jane ke baad jo kadar
hoti hai vo kadar nhi afsos hota hai.
वक़्त निकल जाने के बाद जो कदर
होती है वो कदर नहीं अफसोस होता है।
bahut jaruri nahin hoon main
magar mere bagair kuchh kami jarur rahegi .
बहुत ज़रूरी नहीं हूं मैं
मगर मेरे बगैर कुछ कमी ज़रूर रहेगी।
sacchi mohabbat mein ek usool hota hain
mahaboob dil bhi dukhaye to qubool hota hain
सच्ची मोहब्बत में एक उसूल होता हैं
महबूब दिल भी दुखाये तो कुबूल होता हैं।
hoti hai vo kadar nhi afsos hota hai.
वक़्त निकल जाने के बाद जो कदर
होती है वो कदर नहीं अफसोस होता है।
bahut jaruri nahin hoon main
magar mere bagair kuchh kami jarur rahegi .
बहुत ज़रूरी नहीं हूं मैं
मगर मेरे बगैर कुछ कमी ज़रूर रहेगी।
sacchi mohabbat mein ek usool hota hain
mahaboob dil bhi dukhaye to qubool hota hain
सच्ची मोहब्बत में एक उसूल होता हैं
महबूब दिल भी दुखाये तो कुबूल होता हैं।
khamoshi se khela
khamoshi se khela gaya khel
sabse khatarnak hota hai
ख़ामोशी से खेला गया खेल
सबसे खतरनाक होता है
sabse khatarnak hota hai
ख़ामोशी से खेला गया खेल
सबसे खतरनाक होता है
khud ko badnaam
khud ko badnaam hone ka bhi mauka dijiye
varna zindagi ka ek hissa jeena chhoot jaega
ख़ुद को बदनाम होने का भी मौक़ा दीजिए
वरना ज़िंदगी का एक हिस्सा जीना छूट जाएगा
varna zindagi ka ek hissa jeena chhoot jaega
ख़ुद को बदनाम होने का भी मौक़ा दीजिए
वरना ज़िंदगी का एक हिस्सा जीना छूट जाएगा
bahut taklif dete
bahut takleef dete hain wo zakhm
jo bina galti ke milen hon.
बहुत तकलीफ देते हैं वो ज़ख्म
जो बिना गलती के मिलें हों.
jo bina galti ke milen hon.
बहुत तकलीफ देते हैं वो ज़ख्म
जो बिना गलती के मिलें हों.