उड़ा देती है नींदें कुछ जिम्मेदारियां घर की
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता
सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे हैं
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं
जो आपके साथ दिल से बात करता हो
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना
जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले
पहले मौके को हाथ से ना जाने दे
ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं
बैलेंस बनाये रखने के लिए आप को चलते रहना होता हैं