तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी,
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई।
उम्र भर लिखते रहे फिर भी वारक सदा रहा,
जाने किया लफ्ज़ थे जो हम लिख नहीं पाये।
from : Romantic Shayari