Rose Day Shayari
Happy Rose Day Shayari In Hindi: Rose Day is the first holiday during Valentine's Week, a week dedicated to love that leads up to and ends Valentine's Day. It is a day to share love by buying roses and giving to your loved ones especially a significant other. Roses are sometimes combined with chocolate, candy, or cards with a message of love.
Any number of roses can be given one rose or a dozen roses are mangoes We have made some posts for you people on Rose Day, which is with the image, you have also sent them a whatsapp message like a rose.
Happy Rose Day Shayari
apana dil ham tumhaare pe kubaan kar rahe hain
रोज डे पर ऐलान कर रहे है
अपना दिल हम तुम्हारे पे कुबान कर रहे हैं
पत्ती: पत्ती गुलाब बन जाती
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं
जरा तुम आकर तो देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं
Rose Day Shayari in Hindi
haan main ek laal gulaab ka phool hoon
आशिकों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं
Rose Day 2024 Shayari
tere bagair kisi aur ko dekha nahin maine
sookh gaya tera gulaab magar feka nahin maine
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने
सूख गया तेरा गुलाब मगर फ़ेका नहीं मैंने
बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्भख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
फूलों जैसी लवों पर हसी हो
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिन्दगी हो
Rose Day Par Shayari
hamane yaar bhi to gulaab jaisa chuna tha
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था
किसने कहा पगली तुझसे कि
हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं
जिस अदा से तू हमें देखती है
इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ
Gulab Shayari
jasane meri zindagi gulaab jaisi mahaka rakhi ho
उस गुलाब को मैं क्या गुलाब दूं
जसने मेरी जिंदगी गुलाब जैसी महका रखी हो
मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं
रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद
इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं
गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने
फिर चुना एक गुलाब है
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है
kisi phool mein
jitana mujhamen tum mahakate hon
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं
जितना मुझमें तुम महकते हों
haath mein gulaab
khola jab daravaaja mainne bas usaki parachhai thi
हाथ में गुलाब लिये कल रात वो आयी थी
खोला जब दरवाजा मैंने बस उसकी परछाई थी
jab dekha mainne
dil mein teri yaadon ki khushaboo bikhar gayi
जब देखा मैंने किताब में रखा हुआ गुलाब
दिल में तेरी यादों की खुशबू बिखर गई