Sad Shayari
Hello, everyone! How are you? When we feel sad and want to express our emotions, sad Shayari 😭 is a wonderful way to convey our feelings on social media. On this page, we have a large collection of Sad Shayari in Hindi, accompanied by images.
You can choose from various types of Sad Love Shayari to suit your mood and share them wherever you like. There are many reasons to feel upset, such as disagreements with your girlfriend or boyfriend. Reading Hindi Sad Shayari and sad SMS can be a great way to ease heartache. Explore our extensive collection of sad Shayari in Hindi with images today!
Sad Shayari in Hindi
मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था,
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया।
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी,
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी।
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला,
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है।
Sad Shayari For Girls
किसी को कितना भी प्यार दे दो,
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है।
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की,
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना।
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।
Sad Shayari For Boys
खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी,
इंसानो ने रोक दी।
हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़ ये थे,
अगर जी सको तो जी लेना अगर मर जाओ तो अच्छा है।
मेरी वफा की कदर ना की अपनी पसन्द पे एतबार किया होता,
सुना है वो उनकी भी ना हुई मुझे छोड़ दिया था तो उसे अपना लिया होता।
Sad Shayari 2023
ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,
दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या।
मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग,
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया।
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
Hindi Sad Shayari
मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां,
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते।
इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है,
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने।
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर,
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी।
Latest Shayari On Sad
चुप है किसी सबर से तो पत्थर ना समझ हमें,
दिल पे असर हुआ है तेरी बात बात का।
हमने कब कहा मोहब्बत नहीं मिली हुमको,
मोहबात तो मिली मगर तुम से ना मिली हुमको।
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया।
Very Very Sad Shayari
खामोशियाँ कर देते है बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतरे नहीं जाते।
बड़ी हसरत थी कोई हमे टूट कर चाहे,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।
Sad Shayari Collection
अब तो आदत सी बन गयी है,
तुम दर्द दो हम मुस्कुरायेंगे।
वो जिनको देख कर आँखों में आसूं जाते है,
वहीं कुछ लोग ज़िन्दगी वीरान कर जाते है।
आज आख़िरी मुलाकात है तो हंस कर प्यार से देख ले मुझे,
अगली बार तुम हमें कफन में देखोगे और मुस्कुरा ना पाओगे।