Hindi Chutkule: In this post I have brought Chutkule in hindi. After reading this, you will not stop laughing, so let's read these jokes without any delay Chutkule, चुटकुले, Chutkule in
लड़का: मैंने आज जो काम किया है वो सुन कर तुम्हारा सीना चौड़ा हो जायेगा.
लड़की: अब और नही पहले ही तूने 32 से 36 कर दिया है
विद्यार्थी: बच्चा कैसे होता है
अध्यापक: आसमान से एक परी आती है और बच्चा माँ के पेट में छोड़ जाती है
विद्यार्थी: वोह सेक्स करने वाला तरीका बंद हो गया क्या
बंता: अगर तुम्हारी शादी जुड़वाँ बहनों में से किसी एक से हो जाए तो तुम अपनी बीवी को कैसे पहचानोगे
संता: पीछे ऊँगली करूँगा शरमाई तो साली और चिल्लाई तो घरवाली
टीचर: शराब और आशिकी में क्या संबंध है
पप्पू: जब शराब ज्यादा हो जाये तो लड़का उलटी कर देता है और जब
आशिकी ज्यादा हो जाये तो लड़की उलटी करती है
टीचर: शाबाश ! बैठ जाओ
मैडम: हमें इन मछरों को पैदा होने से रोकना चाहिये.
पप्पू: वो तो हो ही नहीं सकता
मैडम: क्यों नहीं हो सकता
पप्पू: क्योंकि इतना छोटा कंडोम बन ही नहीं सकता