imHindi.com

Love Shayari In Hindi

Love Shayari: Shayari originated in Urdu, and I can say with confidence that I love Shayari. Although I have seen a lot of Love Shayari that is in Urdu, I know not everyone knows Urdu. That's why we have created Love Shayari in Hindi, which we read as Hindi, and "Shayari in Hindi" is well understood.

 

We believe that shayari is said in only two or four lines; more than four lines cannot be called "shayari", Love shayari in Hindi becomes very important for those who love with their heart and mind. Let's love When we speak poetry for someone special, we should keep a cool head.

 

While speaking Shayari, it is important to understand that the words we use should be used in a simple and meaningful way. I think this is one of the more important features of True Love Love Shayari, and I hope you will enjoy the Hindi Shayari written by us.

Best Love Shayari

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ।

मुझे पाने की तुम ज़िद ना करो,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूं मैं।

Best Love Shayari

Love Shayari 2 Line

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।

हो तल्लुक तो रूह से हो,
दिल तो अक्सर भर जाते हैं ।

जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये,
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।

Love Shayari 2 Line

Love Shayari Romantic

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।

तुम मुझे छोड़ नहीं पाओगी
मै तुम्हारी चाय बन जाऊंगा।

Love Shayari Romantic

True Love Shayari

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए।

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं।

मुझे अच्छा लगता है तुझसे गुफ्तगू करना,
ऐसा लगता है कि लौट आया हो कोई अपना।

True Love Shayari

Hindi Love Shayari

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

मैं तब भी तेरा रहूंगा,
जब मैं नहीं रहूँगा ।

जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया,
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया।

Hindi Love Shayari
🔥️ NEXT 🔥 🔥️ MORE 🔥