Attitude Shayari
Do you want to burn someone, or you want to tell them that we are no less than you, then you have come to the right place. You will find here more than one Attitude Shayari post with every image.
Attitude Shayari In Hindi For Facebook, Attitude Shayari In English, My Attitude Shayari. Khatarnak Attitude Shayari, Attitude Shayari Image, Life Attitude Shayari, Attitude Shayari For Garls and Boy Attitude Shayari.
Best Attitude Shayari
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखे बाज़ी है,
अपनी लैफे में सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।
बेवक़्त. बेवजह. बेहिसाब. मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

Attitude Shayari 2 Line
मेरी मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मई उसका हरगिज़ नही होता जो हर एक का हो जाये।
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत।

Instagram Attitude Shayari
अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में।
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से।

Attitude Shayari in Hindi
तेरी मोहब्बत पे मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सांस तक तेरा इंतज़ार करू।
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना,
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे।
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना,
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।

Damdar Attitude Shayari
जिसको जाना है वो चला जाता है,
उसे हमारे रोने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में,
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में।
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।
