Attitude Shayari
Do you want to make a statement or show someone that you’re just as strong as they are? You've come to the right place! Here, you'll find a fantastic collection of Attitude Shayari, each paired with striking images.
Explore a variety of Attitude Shayari in Hindi and English, including My Attitude Shayari, Khatarnak Attitude Shayari, and Shayari for both girls and boys. Discover Life Attitude Shayari and more, all designed to express your unique attitude!
Best Attitude Shayari
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखे बाज़ी है,
अपनी लैफे में सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।
बेवक़्त. बेवजह. बेहिसाब. मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
Attitude Shayari 2 Line
मेरी मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मई उसका हरगिज़ नही होता जो हर एक का हो जाये।
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत।
Instagram Attitude Shayari
अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में।
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से।
Attitude Shayari in Hindi
तेरी मोहब्बत पे मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सांस तक तेरा इंतज़ार करू।
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना,
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे।
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना,
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।
Damdar Attitude Shayari
जिसको जाना है वो चला जाता है,
उसे हमारे रोने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में,
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में।
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।
Hindi Attitude shayari
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।
मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों।
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों।
Jabardast Attitude Shayari
पैदा तो सभी मरने के लिए ही होते है ऐ दोस्तों,
पर मइयत ऐसी होनी चाहिए जिस पर जमाना अफसोस करे।
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
Khatarnak Attitude Shayari
कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनो का काम तमाम होगा।
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।