Romantic Shayari
The collection of Romantic Shayari has the cutest Romantic Shayari in Hindi. below our Hindi Romantic Shayari is a vast ensemble of the very Best Romantic Shayari on the internet. All of below given can be classified as Romantic Shayaris it can be used as beautiful romantic shayari.
Romantic Shayari in Hindi
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख,
तेरी धड़कन ना भड्जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।
होने दो मुख़ातिब मुझे आज इन होंटो से अब्बास,
बात न तो ये समझ रहे है पर गुफ़्तगू जारी है।
Best Romantic Shayari
उदासियाँ इश्क़ की पहचान है,
मुस्कुरा दिए तो इश्क़ बुरा मान जायेगा।
कुछ इस अदा से हाल सुनाना हमारे दिल,
वो खुद ही कह दे किदी भूल जाना बुरी बात है।
माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे,
पर मेरे मार जाने के बाद उमर भर रोएगा वो।
Romantic Shayari For Gf
दिल में तुम्हारी अपनी कभी चोर जायेंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे।
किसी मासूम लम्हे मैं किसी मासूम चेहरे से,
मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है।
करीब आओ तो शायद हम समझ लोगे,
ये दूरिया तो केवल फसले बढ़ती है।
Shayari In Romantic
तेरे इश्क़ में इस तरह मैं नीलाम हो जाओ,
आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ।
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
उसे जब से बेवफाई की है मैं प्यार की राह में चल ना सका,
उसे तो किसी और का हाथ थाम लिया मैं कभी सम्भल नहीं सका।
Hindi Romantic Shayari
एक ही ख़्वाब देखा है कई बार मैंने,
तेरी शादी में उलझी है चाहिए मेरे घर की।
तुम्हे मेरी मोहब्बत की कसम सच बताना,
गले में डाल कर बाहें किससे सीखाया है।
नहीं पता की वो कभी मेरी थी भी या नहीं,
मुझे ये पता है बस की माई तो था उमर बस उसी का रहा।
Beautiful Romantic Shayari
तुमने देखा कभी चाँद से पानी गिरते हुए,
मैंने देखा ये मंज़र तू में चेहरा धोते हुए।
ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना,
प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती।
Behtarin Romantic Shayari
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी,
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई।
उम्र भर लिखते रहे फिर भी वारक सदा रहा,
जाने किया लफ्ज़ थे जो हम लिख नहीं पाये।
Mast Shayari On Romantic
लगा के फूल हाथों से उसने कहा चुपके से,
अगर यहाँ कोई नहीं होता तो फूल की जगह तुम होते।
जान जब प्यारी थी मरने का शौक था,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिल रहा।
Latest Romantic Shayari
सिर्फ याद बनकर न रह जाये प्यार मेरा,
कभी कभी कुछ वक़्त के लिए आया करो।
मुझ को समझाया ना करो अब तो हो चुकी हूँ मुझ मैं,
मोहब्बत मशवरा होती तो तुम से पूछ लेता।
Best Hindi Romantic Shayari
उन्हों ने कहा बहुत बोलते हो अब क्या बरस जाओगे,
हमने कहा जिस दिन चुप हो गया तुम तरस जाओ गए।
कुछ ऐसे हस्दे ज़िन्दगी मैं होते है,
के इंसान तो बच जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।
इस पोस्ट को भी पढ़ें
गुड मॉर्निंग शायरी
गुड नाईट शायरी
दर्द भरी शायरी
फ्रेंडशिप शायरी
लाइफ शायरी
ऐटिटूड शायरी
फनी शायरी
बर्थडे शायरी
दोस्ती शायरी
लव शायरी
सैड शायरी