imHindi.com

Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari in Hindi When there is a tremendous pain in someone's heart, these emotions come out in the form of dard shayari. dard bhari shayari hindi mai, dard bhari shayari in hindi 160 dard bhari shayari english. dard bhari shayari hindi mein, Fecbook dard bhari shayari in hindi for girlfriend. sabse dard bhari shayari with images and best dard shayari.

Dard Shayari in Hindi shayari quotes status hindi text design images

Dard Shayari in Hindi

तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हम,
दिलमे जिसके प्यार न हो कभी कम,
सच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती है,
ना जाने हमारी आँखे क्यों है नम।

रोता वही है जिसने कद्र किया हो सच्चा रिश्ता को,
मतलब पे रिश्ते रखने वालो को कोई रुला नहीं सकता।

Painful Shayari shayari quotes status hindi text design images

Painful Shayari

तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।

जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
बे रहम तूने वार क्या वो भी दिल ही वार क्या।

बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है।

Dard Wali Shayari shayari quotes status hindi text design images

Dard Wali Shayari

नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नही होता।

कल रात वो शख्स मेरे खवाबो का भी काटल कर गया,
लोग कितना मुक़ाम रखते है छोड़ जाने के बाद।

मै मर जाऊ तो उसे खार तक भी ना होने देना,
वो सख्श मसरूफ बहुत है कही उसका वक़्त बर्बाद न हो जाये।

Gam Bhari Shayari shayari quotes status hindi text design images

Gam Bhari Shayari

कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना,
जैसे पानी से पानी पे पानी लिखना।

मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में,
हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो।

तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी है।

Mere Dard Ki Kahani shayari quotes status hindi text design images

Mere Dard Ki Kahani

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नही।

वो मुझे से बिछड़े तो जैसे बिछड़ गयी ज़िन्दगी,
मैं ज़िंदा तो हूँ पर ज़िंदा नहीं रहा।

तेरे नफरत से भी मैंने रिश्ता निभाया है,
तूने बार बार मुझे फाल्तू होने का अहसास दिलाया है।

Dard Wali Shayari shayari quotes status hindi text design images

Dard Wali Shayari

कोई मरता नहीं किसी ले लिए ये सच है,
मगर ये सच है कोई मर मर के जीता है किसी के लिए।

अभी मसरुफ हूँ काफी फुर्सत में सोचूंगा तुम्हे,
के तुझे याद रखने में क्या क्या भूले है हम।

Bahut Dard Shayari shayari quotes status hindi text design images

Bahut Dard Shayari

मोहब्बत छोड़ कर हर एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन जाओगे तनहा रातों के।

भूल जाना तो दुनिया का रसम है दोस्त,
तुमने भुला दिया तो कोण का कमाल कर दिया।

Shayari On Dard Bhari shayari quotes status hindi text design images

Shayari On Dard Bhari

हम कहीं जायेंगे बना लेंगे जगह अपने लिए,
हम को आता है दिल में उतर जाना।

चाँद के रूप में आते ही नहीं तुम,
गम की रातों मैं अज़ाब जनस बहार होता।

Dard Pe Shayari shayari quotes status hindi text design images

Dard Pe Shayari

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते है दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है।

वो बेवफा यूँ ही बदनाम हो गया,
हजारो चाहने वाले थे किस किस से प्यार करता।

Dard Hi Dard Shayari shayari quotes status hindi text design images

Dard Hi Dard Shayari

मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद,
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती।

साकी को गिला है के बिकती नहीं शराब,
और एक नाम है के होश में आने नहीं देता।

इस पोस्ट को भी पढ़ें

गुड मॉर्निंग शायरी
गुड नाईट शायरी
रोमांटिक शायरी
फ्रेंडशिप शायरी
लाइफ शायरी
ऐटिटूड शायरी
फनी शायरी
बर्थडे शायरी
दोस्ती शायरी
लव शायरी
सैड शायरी

NEXT POST