अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में।
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से।
from : Attitude Shayari