अमीर खुसरो 1253 में पैदा हुए. सूफी कवि, 'अमीर खुसरो' को उर्दू साहित्य का जनक भी कहा जाता है, हालांकि उनकी अधिकांश काव्य रचनाएँ फ़ारसी भाषा में थीं। उन्हें फारसी कविता में एक विशेषज्ञ होने के नाते उनके गीत लेखन में 'कव्वाली' शैली बनाने का श्रेय दिया गया है। उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में 'ग़ज़ल' भी पेश की। उनकी कविता को विभिन्न रूपों में ढाला गया है और कई रूपों में ग़ज़ल, मसनवी, क़ता, रुबाई का आकार लिया गया है - ये सभी बाद में उर्दू कविता का एक अभिन्न अंग बन गए।