यदि आप अपनी खुद की जीवन योजना नहीं बनाते हैं तो संभावना है कि आप किसी और की योजना में पड़ेंगे और अनुमान लगाओ कि उन्होंने आपके लिए क्या योजना बनाई होगी? बहुत ज्यादा नहीं
हर सोमवार सुबह आपके पास दो विकल्प होते हैं अपने सपनों के साथ सोना या जागकर उनका पीछा करना
जो भी मनुष्य के मन में आता है और वो विश्वास कर सकता है यकीन मानिये वो उसे प्राप्त भी कर सकता है
जीवन आपको बहुत सारे दरवाजे प्रदान करता है यह आपके ऊपर है कि किसे खोलना है और किस को बंद करना है
जीवन में बुरा ये नहीं कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचे बल्कि ये है कि आपके पास कोई लक्ष्य ही नहीं है