ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं
और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती
जितनी धोखा खाने से आती है
च्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है
कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है