कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते है वो कर सकते है
और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है
जो सहायता करने की भावना रखता है
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है