हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
jab dusro ko bdalna mushkil hota hai,
tab khud me badlav karna hi accha hai.
जब दुसरो को बदलना मुश्किल होता है,
तब खुद में बदलाव करना ही अच्छा है।
रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो।