आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
jin logo ke paas ummeed rakhti hai,
aese log lakh baar harne ke baad bhi kabhi nhi harte.
जिन लोगो के पास उम्मीद रखती है,
ऐसे लोग लाख बार हारने के बाद भी कभी नही हारते।
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।