किसी को चाह कर छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं
किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क़ किसे कहते हैं
एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म
एक समझदार इंसान का निर्माण हज़ारो
बार ठोकर खाने के बाद ही होता है
from : Status For Girls