जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं
यदि आप अहंकारी तथा क्रोधी हैं
तो आपको बर्बाद करने के लिए ये दो दुर्गुण की बहुत हैं
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए
वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है
प्रतिभा के बल पर कुर्सी प्राप्त की जा सकती है
परंतु कुर्सी के बल पर प्रतिभा प्राप्त नहीं की जा सकती
कैसे नादान है हम दु:ख आता है तो अटक जाते हैं
और सुख आता है तो भटक जाते हैं