muskuraya karo isliye nahi ki aapke paas muskurane ka karan hai
esliye ki kisi ko ratti bhar fark nhi padta aapke aasuao se
मुस्कुराया करो इसलिए नहीं कि आपके पास मुस्कुराने का कारन है
इसलिए कि किसी को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओ से
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है