दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
raato ko need aana aasan baat nhi hai,
uske liye pura din imandaar rahna padta hai.
रातों को नींद आना आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पड़ता है।
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।