Eid Mubarak Shayari
Eid Mubarak: ईद मुबारक, Eid Mubarak 2024, Eid Mubarak In Hindi, Eid Mubarak Status, Eid Mubarak Shayari, Eid Mubarak Quotes
Eid Mubarak Shayari
ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक

Eid Mubarak Quotes
जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए
आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए
आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है ईद पर वो पूरी हो जाए

Eid Mubarak Status
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो
हर मंजिल आपके पास आ जाए
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए

Eid Mubarak Wish
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
दीपक में अगर नूर ना होता
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता
पास आकर गले न मिल पाएंगे
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे

Eid Mubarak SMS
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना
सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे

Eid Mubarak Shayari In Hindi
रात को नया चाँद मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको

Eid Mubarak Quotes In Hindi
. सूरज की किरणें तारों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो ख़ुशहाल; उसी तरह मुबारक हो
आपको ईद का त्योहार. ईद मुबारक
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो! ईद मुबारक

Eid Mubarak SMS In Hindi
दीपक में अगर नूर ना होता
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतना दूर ना होता. ईद मुबारक
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद. ईद मुबारक

Eid Mubarak Status in Hindi
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
रमजान में ना मिल सके
ईद में नज़रें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं. ईद मुबारक

Eid Mubarak Wish In Hindi
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
