चांदनी रात अलविदा कह रही है
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है
उठकर देखो आँखों से नजारों को
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है
हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया.. सुप्रभात
from : Hindi Suprabhat