Hindi Suprabhat
Suprabhat (शुभ प्रभात) Subh Prabhat in Hindi, Suprabhat in Hindi, Suprabhat thought, Suprabhat Status, Suprabhat Shayari, Suprabhat Quotes In Hindi.
Suprabhat Quotes
कोई वफ़ा नहीं फिर भी इंतज़ार था
दूर होने के बाद भी आपकी दोस्ती से प्यार था
आपके चेहरे की मुस्कुराहट बता रही है
आपको मेरे ही मैसेज का इंतज़ार था
मीठी सी नींद के मीठे ख्वाब में हो गया सवेरा
अब तो जागिये जनाब चाँद भी चुप गया
फिर रात के इंतज़ार में १ नया दिन शुरू करो
अपनी मंज़िल की तलसश में ...सुप्रभात
Suprabhat Status
चांदनी रात अलविदा कह रही है
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है
उठकर देखो आँखों से नजारों को
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है
हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया.. सुप्रभात
Suprabhat Shayari
सुबह-सुबह जिन्दगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हँस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो
तो खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं
किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए
कोई भी वक़्त बुरा नहीं होता
Suprabhat SMS
तम की घटाएँ छँट चुकी, देखो नया सबेरा है
चिड़िया चहके, बयार भी महके, किरणों का बसेरा है
उठ जाग मुसाफिर देर हुई, उम्मीदों ने तुम्हे घेरा है
सपने पूरे कर लो अपने, कहता ये बसेरा है
Suprabhat Messages
कल फ़िर नयी सुबह होगी, खुशियों का चमन महकेगा
फ़िर अपनी रोशनी लेकर, आशा का सूरज चमकेगा
तुम उसी रोशनी को लेकर, पथ पर बढ़ते जाना
ग़म की अँधेरी गलियों के पार निकलते जाना
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो अपनी नींद से हो अहम से हो या फिर वहम से हो
Suprabhat Messages In Hindi
कभी न रुकना कभी ना झुकना, राह भले पथरीली हो
चाहे पानी शोला उगले, चाहे आग भी गीली हो
तुम्हें तलाश है जिस मंजिल की, उसे तुम्हें ही पाना है
चट्टानों को तोड़-तोड़ कर, रस्ता नया बनाना है
जीवन में दो व्यक्ति जीवन को नई दिशा दे जाते हैं,
एक वह जो मौका देते हैं दूसरा वह जो धोखा देते हैं
Hindi Suprabhat Messages
कठिनाई से क्यूं डरते हो, तुम ही आज, भविष्य भी तुम
तुम ही चाँद, सूरज भी तुम, तुम धरती और जल भी तुम
तुम ही धार हो, तुम किनार हो, तुम माझी और नाव हो तुम
लिख सकते हो भविष्य अपना, हाथों की लकीर हो तुम
आज कुछ घबराये से लगते हो
ठंड मे कपकपाये से लगते हो
निखार कर आई है सुरत आपकी
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो
Suprabhat Status In Hindi
बे वजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है
मौत से आँखें मिलाने की ज़रूरत क्या है
सब को मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल
यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है
ज़िन्दगी एक नेमत है उसे सम्भाल के रखो
क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है
दिल बहलाने के लिये घर में वजह हैं काफ़ी
यूँ ही गलियों में भटकने की ज़रूरत क्या है
अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिये इंसान के रूप में
जन्म मिला है ये किस्मत नहीं तो और क्या है..सुप्रभात