कभी न रुकना कभी ना झुकना, राह भले पथरीली हो चाहे पानी शोला उगले, चाहे आग भी गीली हो तुम्हें तलाश है जिस मंजिल की, उसे तुम्हें ही पाना है चट्टानों को तोड़-तोड़ कर, रस्ता नया बनाना है
जीवन में दो व्यक्ति जीवन को नई दिशा दे जाते हैं, एक वह जो मौका देते हैं दूसरा वह जो धोखा देते हैं