ज़िन्दगी हो जाये सुहानी नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी नए साल में
हर किसी के दिल में हो सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी नए साल में
करते हैं हम ये दुआ सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी नए साल में