imHindi.com

Happy New Year Wishes

Happy New Year 2024 Wishes: new year wishes, new year 2024 wishes, happy new year wishes, happy new year wishes 2024, New Year 2024 Wishes In Hindi.

Happy New Year 2023 Wishes

खुशियां बेशुमार लेके आये नया साल
अपनों का खूब प्यार लेके आये नया साल

ज़मीन से आसमान तक मोहब्बत की गूँज हो
मेहबूब का दीदार भी करवाए नया साल

आये ना किसी की आँख में आंसूं ए खुदा
उम्मीद की फुहार यूँ बरसाए नया साल

अमन-ओ-चैन की सिर्फ बारिश हो हर जगह
कोई ज़ख्म ना तलवार लेके आये नया साल

बीते बरस की तकलीफें भूल जाएँ सब
ख़्वाब सारे पुरे हो ऐसा आये नया साल
Happy New Year 2023 Wishes

New Year 2023 Wishes images

ज़िन्दगी हो जाये सुहानी नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी नए साल में

हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी नए साल में

हर किसी के दिल में हो सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी नए साल में

करते हैं हम ये दुआ सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी नए साल में

पुराना साल हो रहा हैं अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी नए साल में
New Year 2023 Wishes images

happy new year wishes 2023

आई हैं बहारे नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2022 की बहुत बहुत बधाई

इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये
happy new year wishes 2023

New Year 2023 Wishes

जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो
उन का इक़रार हो इनक़ार ना हो
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो

दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो
जो सोये सोये से हैं अरमान अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को महकने दो
New Year 2023 Wishes

New Year 2023 Wishes in Hindi

सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा
इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में
जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में

ये फूल बाग़ बहारे तुम्हे मुबारक हो
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो
New Year 2023 Wishes in Hindi
🔥️ NEXT 🔥 🔥️ MORE 🔥