सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में
ये फूल बाग़ बहारे तुम्हे मुबारक हो गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो