रात को नया चाँद मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक सितारों को बुलन्दी मुबारक और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको