Suprabhat Status In Hindi

sfalta ki khushi

बे वजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है
मौत से आँखें मिलाने की ज़रूरत क्या है
सब को मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल
यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है
ज़िन्दगी एक नेमत है उसे सम्भाल के रखो
क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है
दिल बहलाने के लिये घर में वजह हैं काफ़ी
यूँ ही गलियों में भटकने की ज़रूरत क्या है

अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिये इंसान के रूप में
जन्म मिला है ये किस्मत नहीं तो और क्या है..सुप्रभात

Suprabhat