कल फ़िर नयी सुबह होगी, खुशियों का चमन महकेगा
फ़िर अपनी रोशनी लेकर, आशा का सूरज चमकेगा
तुम उसी रोशनी को लेकर, पथ पर बढ़ते जाना
ग़म की अँधेरी गलियों के पार निकलते जाना
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो अपनी नींद से हो अहम से हो या फिर वहम से हो