imHindi- Best Hindi Site imHindi.com Dely New Update Motivational Stories Shayari Quotes Status SMS information Whatsapp Status in Hindi.
जब पूरी दुनिया मेरा साथ छोड़ देती है तब
अगर कोई साथ होता है तो वो मेरी माँ है
दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं
मुझे पता है कि वास्तव में मै पैसा कमाना चाहता हूँ
और अपने परिवार का देखभाल करना चाहता हूँ
मूरत ईश्वर की बनने को कुम्हार के हाथों आकार चाहिए
ऐसे जीवन की नैया खेने को परिवार रुपी पतवार चाहिए
परिवार का मतलब है कि किसी को भी
पीछे नहीं छोड़ा गया और ना ही भुलाया गया
यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये
कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये
ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती इसे
आसान बनाना पड़ता है कुछ नज़र कुछ बारदात करके
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर
सारी जिंदगी रखा है रिश्तो की भ्रम मैंने
लेकिन सच तो ये है की माँ बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता
जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है