imHindi.com

Family Quotes in Hindi

Family Quotes: family caption, family thoughts, family love quotes, family quotes in hindi, happy family quotes, family time quotes, family quotes short, family quotes in hindi.

jab ek roti ke char tukde shayari quotes status hindi text design images

jab ek roti ke char tukde

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है माँ

कमजोर पड़ जाएँ एक ईट तो टूट जाता है दीवार
रोजगार पाने के चककर छूट जाता है परिवार
shakh se bhi aksar shayari quotes status hindi text design images

shakh se bhi aksar

शक से भी अक्सर कुछ टूट जाते है रिश्ते
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता

उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने
जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने
mitti ka matka aur pariwar shayari quotes status hindi text design images

mitti ka matka aur pariwar

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत सिर्फ
बनाने वाले को पता होता है तोड़ने वालो को नहीं

जो परिवार के हर गम को चुराता है
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है
diniya ke tech me rahne se shayari quotes status hindi text design images

diniya ke tech me rahne se

दुनिया के टच में रहने से पहले
उनके टच में रहना जरूरी है जिन्हो ने हमे जन्म दिया

हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ
jab aap apni zindagi shayari quotes status hindi text design images

jab aap apni zindagi

जब आप अपनी ज़िन्दगी की तरफ देखते है
तब आप की सबसे बड़ी खुसिया आप के परिवार खुसिया होती है

दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है
jab puri duniya shayari quotes status hindi text design images

jab puri duniya

जब पूरी दुनिया मेरा साथ छोड़ देती है तब
अगर कोई साथ होता है तो वो मेरी माँ है

दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं
mujhe pata hai ki shayari quotes status hindi text design images

mujhe pata hai ki

मुझे पता है कि वास्तव में मै पैसा कमाना चाहता हूँ
और अपने परिवार का देखभाल करना चाहता हूँ

मूरत ईश्वर की बनने को कुम्हार के हाथों आकार चाहिए
ऐसे जीवन की नैया खेने को परिवार रुपी पतवार चाहिए
parivar kya matlab hai shayari quotes status hindi text design images

parivar kya matlab hai

परिवार का मतलब है कि किसी को भी
पीछे नहीं छोड़ा गया और ना ही भुलाया गया

यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये
कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये
zindagi kabhi aasan nahi shayari quotes status hindi text design images

zindagi kabhi aasan nahi

ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती इसे
आसान बनाना पड़ता है कुछ नज़र कुछ बारदात करके

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर
sari zindagi rakha hai shayari quotes status hindi text design images

sari zindagi rakha hai

सारी जिंदगी रखा है रिश्तो की भ्रम मैंने
लेकिन सच तो ये है की माँ बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता

जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है
NEXT POST