imHindi- Best Hindi Site imHindi.com Dely New Update Motivational Stories Shayari Quotes Status SMS information Whatsapp Status in Hindi.
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है माँ
कमजोर पड़ जाएँ एक ईट तो टूट जाता है दीवार
रोजगार पाने के चककर छूट जाता है परिवार
शक से भी अक्सर कुछ टूट जाते है रिश्ते
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता
उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने
जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत सिर्फ
बनाने वाले को पता होता है तोड़ने वालो को नहीं
जो परिवार के हर गम को चुराता है
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है
दुनिया के टच में रहने से पहले
उनके टच में रहना जरूरी है जिन्हो ने हमे जन्म दिया
हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ
जब आप अपनी ज़िन्दगी की तरफ देखते है
तब आप की सबसे बड़ी खुसिया आप के परिवार खुसिया होती है
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है