imHindi- Best Hindi Site imHindi.com Dely New Update Motivational Stories Shayari Quotes Status SMS information Whatsapp Status in Hindi.
किसी को चाह कर छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं
किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क़ किसे कहते हैं
एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म
एक समझदार इंसान का निर्माण हज़ारो
बार ठोकर खाने के बाद ही होता है
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर
सदस्य उसमें सारे सुल्तान मिर्जा जैसे रखते है
बहुत गौर से देखने पर ज़िन्दगी को जाना मैंने
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे ज़माने में नहीं है
तू पानी पी पी के थक जाएगी
मै हिचकिया बन बन के सताऊंगा
इतनी छोटीसी उम्र मैं इतने चाहने वाले बना दिए हैं की
अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा
मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर अपनो के सामने लड़ नहीं सकता
क्योंकि अपनो के साथ मुझे जीतना नहीं बल्कि जीना है
तू लाख भुला के देख मुझे
मै फिर ही याद आऊंगा
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी
मैं अच्छा सिर्फ उन्हीं के लिए हूँ जो जाने कदर मेरी
तुमको मेरे जैसे बहुत मिलेंगे पर
याद रखना उन सब में मैं कभी नहीं मिलूँगा
खून में शामिल है नवाबी मेरे
मैं किसी हसीना का गुलाम नही हो सकता
हम ना बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा
तुम होशियार हो अच्छी बात है
पर मुझे मुर्ख ना समझना, ये उससे भी अच्छी बात है
जो दिल का सच्चा होता है वो झगड़ा चाहे
जितना करे लेकिन कभी छोड़ के नहीं जाएगा
मेरा Style तू Copy करने की आदत डाल ले
मेरे से ना बड़ा कोई कलाकार ये तू मान ले
मुँह पर सच बोलने की आदत हैं मुझे
इसलिए लोग मुझें बदतमीज कहते है
कितने अनमोल होते है ये यादों के रिश्ते
कोई याद ना भी करे, चाहत फिर भी रहती है
कुछ तो धड़कता है रुक रुक कर मेरे सीने में
अब खुदा ही जाने तेरी याद है या मेरा दिल