imHindi- Best Hindi Site imHindi.com Dely New Update Motivational Stories Shayari Quotes Status SMS information Whatsapp Status in Hindi.
आई हैं बहारे नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2022 की बहुत बहुत बधाई
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये
जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो
उन का इक़रार हो इनक़ार ना हो
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो
जो सोये सोये से हैं अरमान अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को महकने दो
सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा
इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में
जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में
ये फूल बाग़ बहारे तुम्हे मुबारक हो
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो
रात का चाँद सलाम करे आपको
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं
नए साल में तू फिर से संभल
गलत काम में न तू करना पहल
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल