lutera hai agar azad to apman sabka hai
luti hai aek beti to luta samman sabka hai
bano insaan pahle chor kar tum baat mazhab ka
lado milkar darindo se ye hindustaan sabka hai
लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है
लूटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है
बनो इंसान पहले चोर कर तुम बात मज़हब का
लड़ो मिलकर दरिंदो से ये हिन्दुस्तान सबका है
khoob bahti hai aman ki ganga bahne do
mat failaao desh me danga rahne do
laal hare me naa banto humko
mere chat par ek tiranga rahne do
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में ना बांटो हुमको
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो
दिल बहलाने के लिये ही गुफ्तुगू कर लिया करो
जनाब,मालूम तो मुझे भी है के हम आपको अच्छे नही लगते
टूट जायेगी उस दिन जिद तुम्हारी याद न करने की
जब पता चलेगा याद करने वाला यादगार बन गया
मैँ लिखता हूं सिर्फ दिल बहलाने के लिये वर्ना जिस पर
प्यार का असर नही हुआ उस परअल्फाजो का क्या असर होगा
वो कहता है की बता तेरा दर्द कैसे समझू
मैंने कहा की इश्क़ कर और कर के हार जा
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे
हम जितना बदनाम हुए वो उतने ही मशहूर हुए
जितना चाहा हमने उन्हें वो उतने ही दूर हुए