imHindi.com

आ देख मेरी आंखों में भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया की तुझे भूल गए हम।

मैं तुम्हें चांद कह दू ये तो मुमकिन है,
मगर लोग तुम्हे रातभर देखे ये मुझे गवारा नहीं।

कोई अपना हो तो आईने जैसा हो,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ।

Love Poetry in Hindi

Love Poetry in Hindi

हम निभाने में लगे थे
वो बहाने बनाने में लगे थे

इश्क़ है या कुछ और ये पता नहीं,
पर जो तुमसे है किसी और से नहीं।

मै कैसे कहू की उसका साथ कैसा है,
वो एक शख्स पुरे कायनात जैसा है।

Sad Poetry in Hindi

Sad Poetry in Hindi

तकलीफ़ भी मिटी नहीं दर्द भी रह गया
पता नही आंसुओं के साथ क्या-क्या बह गया.

तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है।

मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तबतक ज़िन्दगी चाहिए।

Best Hindi Poetry Lines

 Best Hindi Poetry Lines

अंदर कोई झाके तो टुकड़ो में मिलूंगा
यह हँसता हुआ चेहरा तो जमाने के लिए है

तुझसे मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी,
तुझे खयालो में नहीं दुआओ में याद करते है।

दिल दिया है आपको जान भी देंगे,
रहो खुश हमेशा हम रब से दुआ करेंगे !

Poetry in Hindi on Love

Poetry in Hindi on Love

waqt nikal jane ke baad jo kadar
hoti hai vo kadar nhi afsos hota hai.
वक़्त निकल जाने के बाद जो कदर
होती है वो कदर नहीं अफसोस होता है।

bahut jaruri nahin hoon main
magar mere bagair kuchh kami jarur rahegi .
बहुत ज़रूरी नहीं हूं मैं
मगर मेरे बगैर कुछ कमी ज़रूर रहेगी।

sacchi mohabbat mein ek usool hota hain
mahaboob dil bhi dukhaye to qubool hota hain
सच्ची मोहब्बत में एक उसूल होता हैं
महबूब दिल भी दुखाये तो कुबूल होता हैं।

Poetry on Hindi

Poetry on Hindi
🔥️ NEXT 🔥 🔥️ MORE 🔥