Happy New Year 2022 Wishes

Happy New Year 2022 Wishes: new year wishes, new year 2022 wishes, happy new year wishes, happy new year wishes 2022, New Year 2022 Wishes In Hindi.

raat ka chand

new year Hindi wishes

रात का चाँद सलाम करे आपको
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल

khushboo chura ke laya hoon

happy new year wishes for love

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं

नए साल में तू फिर से संभल
गलत काम में न तू करना पहल
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल

ye saal hamari kismat

happy new year wishes

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो

mehnat mil jaye to acha hai

new year wishes for love

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार

ek aur saal purani hai

New Year wishes For Friends

ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ

कितना खुशनसीब हूँ मैं कुछ पुराने चेहरे साथ हुआ
तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआ

किसी को हंसाया तो किसी को रुलाया
तो कभी मैं भी इन सबसे रूबरू हुआ

ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ