ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो