Allama Iqbal Shayari
Allama Iqbal Shayari allows readers to express their inner feelings with the help of beautiful Sher. Allama Iqbal's poetry, Iqbal ki Shayari, ghazals, and quotes are popular among those who love to read good Shayari. You can read 2 and 4 line shayari and share allama iqbal shayari with images easily with your friends and family members, including your loved ones Read the most recent Hindi by Iqbal Shayari.
Poetry Of Allama iqbal in Urdu
जफ़ा जो इश्क़ में होती है वो जफ़ा ही नहीं
सितम न हो तो मोहब्बत में कुछ मज़ा ही नहीं
नशा पिला कर गिराना तो सब को आता है
मज़ा तो जब है के गिरतों को थाम ले साक़ी
सितम न हो तो मोहब्बत में कुछ मज़ा ही नहीं
नशा पिला कर गिराना तो सब को आता है
मज़ा तो जब है के गिरतों को थाम ले साक़ी

mere bachpan ke din bhi
मेरे बचपन के दिन भी क्या ख़ूब थे इक़बाल
बेनमाज़ी भी था और बेगुनाह भी
दिल से जो बात निकलती है अस़र रखती है
पर नहीं ताक़ते परवाज़ मगर रखती है
बेनमाज़ी भी था और बेगुनाह भी
दिल से जो बात निकलती है अस़र रखती है
पर नहीं ताक़ते परवाज़ मगर रखती है

Allama iqbal Shayari in Urdu
न तू ज़मीं के लिए है न आसमाँ के लिए
जहाँ है तेरे लिए तू नहीं जहाँ के लिए
सुबह को बाग़ में शबनम पड़ती है फ़क़त इसलिए
के पत्ता पत्ता करे तेरा ज़िक्र बा वजू हो कर
जहाँ है तेरे लिए तू नहीं जहाँ के लिए
सुबह को बाग़ में शबनम पड़ती है फ़क़त इसलिए
के पत्ता पत्ता करे तेरा ज़िक्र बा वजू हो कर

Allama iqbal Sher
हँसी आती है मुझे हसरते इंसान पर
गुनाह करता है ख़ुद लानत भेजता है शैतान पर
मैं तुझ को तुझ से ज़्यादा चाहूँगा
मगर शर्त है अपने अंदर मेरी जुस्तजु पैदा कर
गुनाह करता है ख़ुद लानत भेजता है शैतान पर
मैं तुझ को तुझ से ज़्यादा चाहूँगा
मगर शर्त है अपने अंदर मेरी जुस्तजु पैदा कर

Allama iqbal Poetry
क्यों मन्नतें माँगता है औरों के दरबार से इक़बाल
वो कौन सा काम है जो होता नहीं तेरे परवरदिगार से
अल्लाह को भूल गए लोग फ़िक्र रोज़ी में
तलाश रिज़्क़ की है राज़िक का ख़्याल ही नहीं
वो कौन सा काम है जो होता नहीं तेरे परवरदिगार से
अल्लाह को भूल गए लोग फ़िक्र रोज़ी में
तलाश रिज़्क़ की है राज़िक का ख़्याल ही नहीं
