अब ना कोई आपकी लाइफ में बवाल हो
हर दिन आपका बीएस खुशहाल हो
ख़ूब चमके किस्मत आपकी
इतना अच्छा आपका 2023 का आने वाल साल हो.
जो बीतना था वो बीत गया
आने वाला नया साल है
हमने तो कर दिया एडवांस में विश
क्या आपको हमारा ख्याल है
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको आने वाला साल
हम ने ये एडवांस में पैगाम भेजा है.
अच्छे लोगो को हम दिल में रखते है
उनकी खुशियों के लिए हर दर्द सहते है
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है
आपके सारे गम खुशियों में तौल दूँ
आपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूँ
suno itne bhaw na khaya karo
jab bhi bulaau onlaine aa jaya karo
सुनो इतने भाव न खाया करो
जब भी बुलाओ ऑनलाइन आ जाया करो
ek tera naam rhe zubaan par
jaise chand rahta hai aasma par
एक तेरा नाम रहे जुबां पर
जैसे चाँद रहता है आसमा पर