Good Night Quotes, गुड नाईट कोट्स, Night Quotes in Hindi
देखो रात फिर आ गयी
गुड नाईट कहने की बात फिर आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं
आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना
सपनों की रजाई में ओढ़ के सोना
रात को ख्वाबों में हम भी आएँगे
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना
चाँद की चांदनी ने एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ये हवा तुझसे जरा धीरे चलना
मेरे यारों को बड़ी प्यारी नींद आयी है
तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल
दामन भी लगने लगे छोटा आपको
इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल
ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी
मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती
सो जाते हैं हम इसी आस में
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी
फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो
चाँद ने चांदनी को याद किया
रात ने सितारों को याद किया
हमारे पास ना तो चाँद है ना चांदनी
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया