Yoo Asar Dala Hai Matlabi Logo Ne Duniya Par
Shlam Bhi Karo To Log Samajhte Hai Ki Jarur Koi Kaam Hoga
यूं असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनिया पर
सलाम भी करो तो लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है